अग्निपथ पर बवाल, जिले में कई जगह जाम-उग्र प्रदर्शन
देश भर में भारत सरकार की अग्निपथ योजना पर मचे बवाल के बीच बृहस्पतिवार को जिले में भी जमकर हंगामा हुआ। गभाना में दिल्ली हाईवे पर युवाओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए पथराव कर बसों के शीशे तोड़ दिए और टायरों में आग लगा दी।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/ruckus-on-agneepath-jam-fiery-demonstration-at-many-places-in-the-district-aligarh-news-ali2940463117