अग्निपथ : योग दिवस पर मंत्री के कार्यक्रम में थी विरोध की सूचना
अग्निपथ योजना के विरोध के बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि योग दिवस के मुख्य आयोजन में प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र चौधरी के आगमन पर विरोध की तैयारी है। हालांकि मंत्री का कार्यक्रम निरस्त हो चुका था। मगर पुलिस तड़के से ही बेहद सतर्क रही। आयोजन स्थल से लेकर क्वार्सी चौराहे और सर्किट हाउस तक पुख्ता इंतजाम रखे गए। इस दौरान आलम ये था कि किसी को काली शर्ट या टीशर्ट पहनकर नहीं आने दिया जा रहा था। संदिग्धों से टोकाटाकी की जा रही थी।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-news-aligarh-news-ali2944115151