अज्ञात वाहन ने कांवड़िये को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
अलीगढ़ में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक कांवड़िए की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मथुरा के थाना राया क्षेत्र के गांव भूडरी निवासी बच्चू सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के वीरेंद्र सिंह, ओमवीर सिंह, रनवीर सिंह, राजू सिंह, राहुल, पिंटू व रिंकू के साथ रामघाट से कांवड़ लेकर जा रहे थे।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/kanwariya-died-in-a-road-accident-iglass-news-ali297739333