अनजाने में एक बच्चे की मां से की शादी: पत्नी विदा कर युवक पहुंचा चेन्नई, वहां हुआ कुछ ऐसा जिससे खुल गई पोल

एक औरत के जरिए युवक की शादी काशीपुर, उत्तराखंड की रहने वाली महिला से हुई। कोविड के चलते उसने गुपचुप तरीके से शादी काशीपुर जाकर की थी। शादी के कुछ दिन बाद युवक महिला को अपने साथ चेन्नई ले गया, जहां पर वह मजदूरी करता है। चेन्नई पहुंचकर महिला ने पूरा राज उगल दिया। जिसे सुनकर युवक के होश उड़ गए। 

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-secretly-married-during-the-kovid-period-the-bride-took-away-the-jewelery-aligarh-news-ali297171559

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.