अनियमितता पर फंसा प्रधानपति
सरकार की सख्ती के बाद भी ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाडा रुक नहीं पा रहा है। ताजा मामला टप्पल ब्लॉक के बूढ़ाका गांव से जुड़ा है। यहां के प्रधान एवं उसके पति पर शौचालय निर्माण में अनियमितता, लोहिया आवासों की स्वीकृति में धनराशि लेने, मिट्टी के कार्य एवं चौपाल की मरम्मत आदि के नाम पर गड़बड़ी करने का आरोप है। इस प्रकरण में डीआईओएस की जांच के बाद डीपीआरओ ने एडीओ को प्रधानपति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/pradhan-shusband-trapped-on-irregularities-city-office-news-ali2959122145