अब महापुरुषों के नाम से जाने जाएंगे नगर पंचायतों के वार्ड
शासन ने जिले की नवसृजित सात नगर पंचायतों में परिसीमन के बाद उन्हें वार्डों में विभाजित कर उनके नामों की सूची जारी कर दी गई है। इसको लेकर आमजन से आपत्तियां मांगी गई है। इस बार शासन स्तर से नई शुरूआत करते हुए नए वार्डों को नंबरों की बजाए महापुरुषों के नाम पर बनाया गया है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-wards-of-nagar-panchayats-will-now-be-known-as-great-men-city-office-news-ali296614047