अब रात में कांवड़ियों की सुरक्षा में घूमेंगी पुलिस

हाथरस में सड़क दुर्घटना में कांवड़ियों की मौत के बाद श्रावण मास में कांवड़ियों के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसको लेकर जिला पुलिस ने तत्काल प्रभाव से नई व्यवस्था निर्धारित की है। अब रात में जिले की सड़कों पर कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पीआरवी लगाई जाएंगी। यह पीआरवी रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक निर्धारित दूरी पर भ्रमणशील रहेंगी और कांवड़ियों को देखकर उनको सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। इस संबंध में शनिवार को बैठक कर रणनीति बनाई गई।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-now-the-police-will-roam-in-the-night-under-the-protection-of-kanwariyas-city-office-news-ali2966843164

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.