अमृत महोत्सव में हुई सांस्कृतिक प्रतिभा की खोज, 5 को मिला ‘ए’ ग्रेड
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सूचना एवं संस्कृति विभाग ने सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया. जिसमें जिला विकास अधिकारी एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने कहा कि सांस्कृृतिक विधाएं ही किसी समाज, जनपद और राष्ट्र की अमूर्त धरोहर होती हैं.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/discovery-of-cultural-talent-in-amrit-mahotsava-in-aligarh-nrj