अलीगढ़ : आओ करें योग, काया को बनाएं निरोग
जिले में मंगलवार को आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। शहर में प्रमुख कार्यक्रम रामघाट रोड स्थित अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में होगा। यहां सांसद, विधायक एवं तमाम जनप्रतिनिधियों और अफसरों समेत करीब पांच हजार लोग हिस्सा लेंगे। वहीं, तहसील, नगर पंचायत, ब्लॉक मुख्यालयों एवं कस्बों में योग दिवस पर कार्यक्रम होंगे। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा और अधीनस्थों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने दावा कि जिले भर से 11 लाख से अधिक लोग योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/yog-diwas-city-office-news-ali294339664