अलीगढ़ : आज से सुरक्षा घेरे में रहेंगे शिवालय, शहर में 18 सेक्टर
श्रावण मास के पहले सोमवार के लिए रविवार शाम से शहर के सभी प्रमुख शिवालयों पर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और शहर को 18 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा रखी जाएगी। इसे लेकर शनिवार शाम एसपी सिटी ने अचलेश्वर और खेरेश्वर पर सुरक्षा इंतजाम देखे और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि इस दौरान शहर में कुल एक कंपनी आरएएफ, 3 कंपनी पीएसी व 100 सिपाही मंदिरों पर लगाए जाएंगे।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-from-today-pagoda-will-be-under-security-18-sectors-in-the-city-city-office-news-ali2961815191