अलीगढ़ : आपसी खुन्नस में युवक की हत्या में दो को उम्रकैद
एडीजे फास्ट ट्रैक द्वितीय सीमा वर्मा ने मडराक के गांव मुकुंदपुर में पांच वर्ष पूर्व आपसी खुन्नस और नल पर पानी पीने के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या में दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा से सुनाई गई है। साथ में जुर्माना भी नियत किया गया है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-news-aligarh-news-ali292480285