अलीगढ़ : ईद-उल-अजहा और श्रवण मास पर्व की तैयारियों में जुटा नगर निगम

ईद-उल-अजहा और श्रवण मास पर्व पर नगर निगम की तरफ से व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। महापौर मोहम्मद फुरकान व नगर आयुक्त गौरांग राठी ने त्योहारों पर बेहतर सुविधाएं देने का भरोसा दिलाया गया। वहीं, ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी पर शहर में छह सेक्टर बनाए गए हैं।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/municipal-corporation-engaged-in-preparations-for-eid-ul-azha-and-shravan-month-aligarh-news-ali295496180

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.