अलीगढ़ : उधारी मांगने पर झगड़ा, दो समुदायों में चले ईंट-पत्थर

अतिसंवेदनशील इलाकों में शुमार बाबरी मंडी में शुक्रवार रात उधारी विवाद में दो समुदायों में मारपीट के दौरान पथराव हो गया। इस दौरान एक पक्ष पर चाकू से हमले का भी आरोप है। खबर पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे दोनों पक्षों को शांत किया। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-quarrel-over-borrowing-bricks-and-stones-broke-out-in-two-communities-aligarh-news-ali2952130193

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.