अलीगढ़ : एसी बसों में सीट के लिए मारामारी
भीषण गर्मी को लेकर इन दिनों यात्रियों को एसी (वातानुकूलित) बसों का सफर पसंद आ रहा है। एसी बसों की मांग बढ़ गई है। खासकर आगरा, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, नोएडा, मेरठ, हरिद्वार, देहरादून आदि रूटों पर इन बसों की भारी मांग है। आलम यह है कि इन बसों में एडवांस में ही ऑनलाइन बुकिंग हो जा रही है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-news-city-office-news-ali295344985