अलीगढ़ और मथुरा के जीएसटी नंबर पर बना था कोडीन सिरप का बिल
जीएसटी के अफसरों ने छापा मारकर मथुरा स्थित गोवर्धन चौराहे से भारी मात्रा में बरामद कोडीन सिरप के कार्टूनों के बिल अलीगढ़ व मथुरा के जीएसटी नंबर से बनाने का खुलासा किया है। जिन्हें जयपुर भेजा जा रहा था। अलीगढ़ के जिस लाइसेंस धारक का नाम सामने आ रहा है वह करीब साल भर पहले काम बंद कर चुका है। ऐसे में उसका जीएसटी नंबर कौन इस्तेमाल कर रहा था इसकी औषधि विभाग के अलावा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-bill-of-codeine-syrup-was-made-on-the-gst-number-of-aligarh-and-mathura-city-office-news-ali295711030