अलीगढ़ : कार में बैठाकर महिला से लूटे कुंडल
अलीगढ़ : कार में बैठाकर महिला से लूटे कुंडल
अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 15 Jun 2022 01:00 AM IST

पीड़िता ओमकुमारी। – फोटो : AKBARABAD
जीटी रोड पर बदमाश आए दिन लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार दोपहर भी गांव रोहिना सिंहपुर से अलीगढ़ जा रही एक महिला से कार सवार कुंडल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर दी है।
गांव रोहिना सिंहपुर निवासी ओमकुमारी पत्नी योगेन्द्र सिंह ने बताया सोमवार की दोपहर वह अलीगढ़ जाने के लिए रोड किनारे खड़ी होकर वाहन का इंतजार कर रही थी। तथी दोपहर समय करीब बारह बजे एक कार आकर उनके पास रुकी। कार में तीन लोग सवार थे। जिनमें से एक युवक कार से उतर कर महिला के पास आया और कहने लगा कि बहन जी अलीगढ़ जाना है क्या।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-news-akbarabad-news-ali293890511