अलीगढ़ की दुकानों से 3 दिन में सिंगल यूज प्लास्टिक हटाने के निर्देश, ऐसा न करने पर होगी 5 साल की जेल
सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए अलीगढ़ डीएम ने सिंगल यूज प्लास्टिक का स्टॉक रखने वाले और बेचने वालों को आदेश जारी किया है कि वह 3 दिन के अंदर यानी 30 जून तक स्टॉक को हटा दें. वरना 5 साल की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/aligarh-dm-indra-vikram-singh-instruct-to-remove-single-use-plastic-from-shops-in-3-days-nrj