अलीगढ़ की 7 नई नगर पंचायतों में बेघरों को डूडा देगा घर, 3002 आवेदन आए, डीपीआर हो रही तैयार

अलीगढ़ जनपद में 7 नई नगर पंचायत बनाई गई थीं. इन नगर पंचायतों में नगरीय विकास अभिकरण यानी डूडा बेघरों के लिए घर देगा. इसके लिए डूडा डीपीआर तैयार करा रहा है, डीपीआर को मंजूरी मिलते ही प्रोसेस शुरू हो जाएगा. अलीगढ़ जनपद में 7 नई नगर पंचायत बनाई गईं थीं, जिसमें मडराक, पिसावा, चंडौस, जवां सिकंदरपुर, गभाना, टप्पल, बरौली शामिल है. इन साथ नई नगर पंचायतों में नगरीय विकास अभिकरण यानी डूडा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत बेघरों को आवास आवंटित करेगा.

Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/duda-provide-home-in-aligarh-seven-news-nagar-panchayat-by-dpr-nrj

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.