अलीगढ़ के पैसेंजर्स को जल्द मिलेगी फ्लाइट की सुविधा, अगस्त से शुरू हो सकती है हवाई सेवा
अलीगढ़ की धनीपुर हवाई पट्टी को हवाई अड्डा में बदलने का काम साल 2015 से शुरू हुआ था. 7 साल के बाद भी अलीगढ़ हवाई अड्डे से उड़ान शुरू नहीं हो सकी है. अब हवाई अड्डे के संचालन की जिम्मेदारी भारतीय विमान प्राधिकरण (Airports Authority of India) को दिए जाने के बाद एक महीने बाद अगस्त से ही उड़ान शुरू हो सकती हैं.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/aligarh/up-news-air-service-may-start-in-aligarh-from-august-airports-authority-of-india-sht