अलीगढ़ : चिकित्सकों ने पेट से निकाला तीन किलो का ट्यूमर
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के जेएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने ऑपरेशन के जरिये मुकेश (34) के पेट से तीन किलो का ट्यूमर निकाला है। फीरोजाबाद के मुकेश लंबे समय से पेट की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका पेट बढ़ रहा था, जिससे उठने, बैठने, खड़े होने और सांस लेने में उन्हें परेशानी हो रही थी।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-doctors-removed-three-kg-tumor-from-stomach-aligarh-news-ali2952078152