अलीगढ़ : छेड़खानी और चेन स्नेचिंग के विरोध में छात्राओं ने दिया तीन घंटे धरना

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के जेएन मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने छेड़खानी और चेन स्नेचिंग के विरोध में कुलपति आवास के सामने तीन घंटे तक धरना दिया। छात्राओं ने हॉस्टल की दीवार तोड़कर उसमें गेट लगाने की मांग की है। उधर, एएमयू इंताजामिया और छात्राओं के बयान में विरोधाभास रहा।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-girls-protest-for-three-hours-in-protest-against-molestation-and-chain-snatching-aligarh-news-ali2971724186

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.