अलीगढ़ : जट्टारी नगर पंचायत को भी फूंकना चाहते थे उपद्रवी

टप्पल से लेकर जट्टारी तक शुक्रवार दोपहर अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने 6 घंटे तक हंगामा किया। अलीगढ़ पलवल हाईवे व यमुना एक्सप्रेस वे को जाम करने, 6 सरकारी बसों को आग लगाने, चौकी फूंकने, लोगों से मारपीट करने, सीसीटीवी कैमरे तोड़ने और प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों पर हमला करने के बाद उपद्रवी जट्टारी नगर पंचायत कार्यालय को आग के हवाले करना चाहते थे। मगर नगर पंचायत कार्यालय का गेट नहीं खुलने के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। इस बात का खुलासा वहां मौजूद चश्मदीदों व नगर पंचायत के कर्माचारियों ने बातचीत में किया है।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-the-miscreants-also-wanted-to-set-the-jattari-nagar-panchayat-on-fire-aligarh-news-ali2941981186

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.