अलीगढ़ : जिला टॉप टेन की सूची में छात्रों ने मारी बाजी
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के जिला टॉप टेन की सूची में छात्रों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में टॉपर का ताज छात्रों के सिर बंधा है। हाईस्कूल के टॉप फाइव में चार छात्राएं जगह बनाने में सफल रहीं। टॉप फाइव में सात छात्र-छात्राएं हैं, जबकि टॉप टेन में 19 विद्यार्थी हैं। इनमें 10 छात्र हैं, जबकि 9 छात्राएं हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट में टॉप टेन में 20 विद्यार्थी हैं। इनमें 11 छात्र हैं, जबकि 9 छात्राएं हैं।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-students-beat-in-the-list-of-district-top-ten-aligarh-news-ali2941966169