अलीगढ़ : जिले भर में अफवाहों का दौर, दूसरे दिन पटरी पर लौटा टप्पल
अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को टप्पल और जट्टारी में हुए बवाल के दूसरे दिन शनिवार को पूरा इलाका पटरी पर लौट आया। हालांकि, पूरा इलाका छावनी में तब्दील रहा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती और युवाओं की चेकिंग की जाती रही। वहीं, जिले के अन्य हिस्सों में भी पुलिस बल तैनात किया गया है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-rumors-spread-across-the-district-tappal-back-on-track-on-the-second-day-aligarh-news-ali294197923