अलीगढ़ : डरो नहीं, खुलकर बोलो, चुप्पी तोड़ो
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से तालानगरी स्थित मदर्स टच सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को पुलिस की पाठशाला लगी। इस दौरान साइबर विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वह सोशल प्लेटफॉर्म पर बदनाम या ठगी करने वालों से डरे नहीं, खुलकर बोलें और अपनी चुप्पी तोड़ें। अगर ऐसा करने में कामयाब रहे तो ऑनलाइन ठगी करने वालों के मंसूबे नाकाम हो जाएंगे।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-do-not-be-afraid-speak-openly-break-the-silence-aligarh-news-ali297172514