अलीगढ़ : दिखावे के लिए मनाही… एजेंटों के जरिए सप्लाई

75 माइक्रोन से कम क्षमता वाली पॉलिथीन पर प्रतिबंध लागू हो गया है। मगर अभी भी बाजार में पॉलिथीन बिक रही है। यह बात अलग है कि कोई ग्राहक अगर पॉलिथीन खरीदने जाए तो उसे दुकानदार माल नहीं देगा। मगर उनके एजेंट बाजार में सक्रिय हैं। उन एजेंटों के जरिये ही फुटकर विक्रेताओं और ठेल – ढकेल वालों तक पॉलिथीन पहुंच रही है।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-ban-on-customers-now-smuggling-of-polythene-through-agents-aligarh-news-ali2952127109

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.