अलीगढ़ पंचायत उपचुनाव में 26 सदस्यों का होगा निर्विरोध चयन, 7 पदों पर किसी ने नहीं भरा पर्चा
अलीगढ़ में 38 ग्राम पंचायत सदस्य और 4 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन के बाद तस्वीर साफ हो गई है. 26 सदस्य निर्विरोध चुने जा सकते हैं. 7 पदों पर किसी ने भी पर्चा नहीं भरा है. अन्य 7 पर 2-2 पर पर्चे भरे गए हैं.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/aligarh/by-election-for-38-gram-panchayat-members-and-4-kshetra-panchayat-members-in-aligarh-sht