अलीगढ़ : बारहद्वारी के 90 दुकानदारों को 15 दिन का नोटिस
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बारहद्वारी चौराहे पर बन रहे महत्वाकांक्षी शापिंग कांप्लैक्स के निर्माण में बाधक 90 दुकानों को हटाने के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी कर दिया है। इन नोटिस में साफ कहा है कि दुकानदार 15 दिन में वे अपनी दुकानों को हटा लें, अन्यथा नगर निगम द्वारा उन्हें हटाया जाएगा। साथ में उन्हें हटाने का खर्च भी उन्हीं से वसूला जाएगा। यह सार्वजनिक नोटिस निगम के संपत्ति विभाग की ओर से जारी किया गया है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-15-days-notice-to-90-shopkeepers-of-baradwari-city-office-news-ali296180390