अलीगढ़ मंडी समिति की सरकारी कैम्पस में हो रहा प्राइवेट प्रचार, किसके दम पर हुआ लाखों का घाटा?
अलीगढ़ में धनीपुर मंडी सरकारी कैंपस है. सरकारी कैम्पस में विभाग की बिना अनुमति और बिना ठेका उठाये प्रचार करने की पांबदी है. फिर भी अलीगढ़ की धनीपुर मंडी में नियमों का पालन न होते हुए समिति कैम्पस में मंडी की दुकान के दीवार पर निजी संस्थानों के प्रोडक्ट्स व सर्विस के बैनर चस्पा किये गए हैं.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/private-advertisement-scam-in-government-campus-of-mandi-committee-of-aligarh-nrj