अलीगढ़ : मदद न मिलने पर भारतीय क्रिकेटर की आंखों से निकले आंसू

सरकारी सिस्टम में भारतीय बधिर क्रिकेटर शिव नारायण शर्मा के अरमान आंसुओं में बह गए। भावनाएं व्यक्त करने के लिए आवाज चाहिए, जो उनके पास नहीं है। शायद यही वजह थी जब उन्हें सरकारी मदद न मिली तो उनके आंखों से आंसू आ गए। शिव नारायण को सितंबर में कतर में आयोजित होने वाले बधिर आईसीसी टी-20 चैंपियनशिप खेलने जाना है।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-tears-came-out-of-indian-cricketer-s-eyes-for-not-getting-help-aligarh-news-ali295212890

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.