अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अब सनातन धर्म की भी होगी पढ़ाई, इस्लामिक स्टडीज डिपार्टमेंट में तैयारी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में अब सनातन धर्म की भी पढ़ाई होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ से गदगद एएमयू के इस्लामिक स्टडीज डिपार्टमेंट ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। विभाग की ओर से यह कोर्स यूजी और पीजी में शुरू किया जा रहा है। कोर्स का उद्देश्य विद्यार्थियों को सभी मजहबों की बारीकियां सिखाना है।
Source : https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-sanatan-dharma-teachings-aligarh-muslim-university-amu-islamic-studies-department-6883276.html