अलीगढ़ में अग्निपथ योजना पर हंगामा करने वालों को मिली जमानत, 1 महीने बाद 3 मुकदमों में मिली राहत
अग्निपथ योजना के विरोध में 17 जून को जिगर के चप्पल और जट्टारी में पथरिया में बवाल काटा था. उपद्रवियों के खिलाफ जट्टारी चौकी प्रभारी जितेंद्र ने मुख्य मुकदमा दर्ज कराया था. इसके साथ ही जट्टारी चौकी के हेड कांस्टेबल अवधेश सिंह ने चौकी में घुसकर आगजनी तोड़फोड़ करने पर दूसरा मुकदमा दर्ज कराया था.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/who-created-ruckus-on-agneepath-scheme-in-aligarh-got-bail-nrj