अलीगढ़ में कोविड की एहतियाती डोज के लिए महाभियान शुरू, पहले दिन 25876 ने ली खुराक
जिले में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड की एहतियाती डोज के लिए रविवार से महाभियान शुरू किया गया है। अभियान के पहले दिन जिले के 222 केंद्रों पर 25876 लोगों ने यह खुराक ली। इस अभियान का जगह जगह जनप्रतिनिधियों ने शुभारंभ किया। कई जगह खुद जनप्रतिनिधियों ने यह खुराक ली।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-on-the-first-day-25876-took-precautionary-dose-aligarh-news-ali297734337