अलीगढ़ में दस कोरोना संक्रमित मरीज मिले
जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है, मगर अभी लोग एहतियाती डोज लगाने के प्रति जागरूक नहीं हैं। सोमवार को जिले में कोरोना के दस केस पुष्ट हुए हैं। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी के अनुसार सोमवार को कलाई से 48 वर्षी, पचावरी से 70 वर्षीय, अतरौली से 37 वर्षीय, पिलखुनी से 49 वर्षीय, हृदय की नगरिया से 25 वर्षीय, मालव से 50 वर्षीय पुरुष, जयगढ़ी से 17 वर्षीय किशोरी, स्यारौल से 21 वर्षीय युवती, जवां से 25 वर्षीय व सिविल लाइंस से 28 वर्षीय युवती के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/ten-people-covid-positive-aligarh-news-ali2973123178