अलीगढ़ में पंचायत उपचुनाव मतगणना खत्म, 2 बीडीसी व 7 ग्राम पंचायत सदस्यों की मिली जीत
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि गंगीरी ब्लॉक में बूढ़ा गांव से रजनी यादव, टीकरी से योगेश यादव बीडीसी बने. टप्पल के नागल कलां से बच्चू सिंह, नीलम देवी, प्रेमचंद, रूप सिंह, देवपाल, सुधा, गायत्री ग्राम पंचायत सदस्य चुने गए. 38 ग्राम पंचायत सदस्यों में से 26 की निर्विरोध जीते हैं.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/aligarh-panchayat-by-election-vote-counting-victory-of-2-bdc-and-7-gram-panchayat-sadsay-nrj