अलीगढ़ में लुटेरे बदमाश: सुबह टहलने निकले SDM का मोबाइल छीन ले गए
अलीगढ़ जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के लाल डिग्गी इलाके में रविवार सुबह टहलने निकले एसडीएम कोल पीसीएस संजीव ओझा का बाइक सवार लुटेरे मोबाइल झीन ले गए। उन्होंने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे कोल तहसील के एसडीएम संजीव ओझा सीएमओ कंपाउंड स्थित अपने सरकारी आवास से सैर के लिए निकले थे।
Source : https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-robbery-miscreants-in-aligarh-sdm-mobile-was-snatched-out-for-a-walk-in-the-morning-6595521.html