अलीगढ़ में शराब के नशे में चूर शौहर ने खाने में मीट न देने पर बीवी को मारी गोली, मुकदमा दर्ज
अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना अंतर्गत हाथी डूबा में असलम नामक व्यक्ति शराब पीता था. शराब पीकर के घर आकर पत्नी को पीटता था. देर रात असलम शराब पीकर के अपने घर आया. पत्नी जगी हुई थी. असलम ने पत्नी से खाने में मीट मांगी.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/drunken-husband-shot-wife-for-not-giving-meat-in-food-in-aligarh-nrj