अलीगढ़ : ये है स्मार्ट सिटी.. तोड़ना, बनाना और फिर अधूरा छोड़ देना
कहने को अलीगढ़ स्मार्ट सिटी है। मगर हर तरफ से एक ही सवाल उठने लगा है कि शहर स्मार्ट कब होगा। रविवार को एएमयू रोड पर हैबिटेट सेंटर के सामने महिला की मौत ने तो स्मार्ट सिटी परियोजनाओं को लेकर चल रहे कार्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/this-is-smart-city-to-break-build-and-then-leave-unfinished-aligarh-news-ali295344396