अलीगढ़ : शटलर अयांश व जाह्नवी ने दिखाया दम
महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलो इंडिया के बैनरतले आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-7 में शटलर अयांश व जाह्नवी ने शानदार खेल दिखाया। बालक अंडर-7 में अयांश गुप्ता प्रथम, प्रतीक सिंह द्वितीय, अंडर-9 में लवित जैन प्रथम, नैतिक वार्ष्णेय द्वितीय, अंडर-11 प्रखर प्रताप सिंह प्रथम, ईशान गुप्ता द्वितीय, अंडर-13 में वंश प्रताप सिंह प्रथम, ऋषित अग्रवाल द्वितीय, अंडर-15 में पीयूष पाल प्रथम, देवांश सिंह द्वितीय स्थान पर रहे।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-shuttlers-ayansh-and-jhanvi-showed-their-strength-aligarh-news-ali2952085193