अलीगढ़ : शिकायतें निस्तारित न होने पर सांसद बोले- हमें भी देना पड़ता है जवाब

सांसद सतीश गौतम ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जन सामान्य को किसी भी समस्या के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े, लेकिन इस मंशा को अधिकारी एवं कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं। तहसीलों में पीड़ित लेखपाल, तहसीलदार और एसडीएम के बीच उलझकर रह जाता है। ऐसे में जिला मुख्यालय पर पीड़ितों की भीड़ बढ़ रही है। यह स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि हमें भी जनता के बीच पांच साल बाद इंटरव्यू (जवाब) देने के लिए जाना पड़ता है। इसलिए अफसर समस्या निदान पर ध्यान दें।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-on-complaints-not-being-resolved-the-mp-said-we-also-have-to-answer-city-office-news-ali2971736123

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.