अलीगढ़ से 28 अपराधी किए गए जिला बदर
कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़। जनपद से 28 अपराधियों को जिला बदर किए जाने की कार्यवाही मंगलवार को एडीएम प्रशासन न्यायलय से की गई। इन सभी को छह माह के लिए जिले की सीमा से बाहर रहना होग। एडीएम प्रशासन डीपी पाल ने बताया कि जिला बदर किए गए अपराधियों पर पहले से हीु गुंडा एक्ट लगी हुई है।
Source : https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/aligarh/story-28-criminals-from-aligarh-district-badar-6744619.html