अलीगढ़ के जवां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर में जमकर हुआ हंगामा, ग्रामीण बोले-रोज लेट आते हैं शिक्षक
अलीगढ़ के प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर में ग्रामीणों ने शनिवार को ताला लगा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल के शिक्षक हर दिन देरी से आते हैं, जिसके कारण बच्चों को बाहर खड़ा रहना पड़ता है।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/there-was-a-lot-of-commotion-in-gokulpur-the-primary-school-of-jawan-block-of-aligarh-the-villagers-said-teachers-come-late-every-day-130007411.html?ref=inbound_More_News