अलीगढ़ के नौगवां गांव में प्रधान सचिव ने किया 10 लाख का किया घोटाला, होगी रिकवरी
अलीगढ़ के गंगीरी ब्लाक के गांव नौगवां में 10 लाख रुपए के घोटाले का मामला सामने आया है। गांव के प्रधान और सचिव ने मिलीभगत करके विकास कार्यों के लिए खर्च होने वाली राशि का गलत तरीके से इस्तेमाल किया। जिसके बाद दोनों को नोटिस जारी किया गया है।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/principal-secretary-did-a-scam-of-10-lakhs-in-naugawan-village-of-aligarh-there-will-be-recovery-130086051.html