अलीगढ़ के श्रीमहेश्वर इंटर कालेज में हुए थे मतदान, मंगलवार को पदाधिकारी हुए घोषित
अलीगढ़ के सासनीगेट स्थित श्रीमहेश्वर बालक इंटर कालेज की प्रबंध समिति के चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हुई। इसमें अशोक कुमार गांधी अध्यक्ष, नवनीत माहेश्वरी उपाध्यक्ष, मुकेश बिहारी भट्टर प्रबंधक, आलोक डांगरा उप प्रबंधक और मदन मोहन तापड़िया कोषाध्यक्ष चुने गए।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/polling-was-held-in-aligarhs-shrimaheshwar-inter-college-officials-declared-on-tuesday-130076882.html