अलीगढ़ जंक्शन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हुई कार्रवाई, 21 बोतल अवैध शराब पकड़ी
अलीगढ़ जंक्शन में RPF ने मंगलवार को ट्रेन चेकिंग के दौरान अवैध शराब पकड़ी। आरोपी ट्रेन के जरिए अवैध रूप से शराब लेकर जा रहा था। जिसके बाद उसे अलीगढ़ स्टेशन पर ही उतार कर हिरासत में ले लिया गया है।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/action-taken-in-freedom-fighter-express-at-aligarh-junction-21-bottles-of-illegal-liquor-caught-130108992.html