अलीगढ़ में आरोपी के खिलाफ हैं 21 मुकदमें हैं, न्यायालय ने किया था जिलाबदर
अलीगढ़ पुलिस ने गुरुवार को जिला बदर गैंगस्टर को जिले के अंदर मिलने पर गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ हरदुआगंज थाने में 21 मुकदमें दर्ज हैं। जिसके चलते न्यायालय ने उसे जिला बदर किया था। लेकिन आरोपी जिले में ही रह रहा था।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/there-are-21-cases-registered-against-the-accused-in-aligarh-adm-finance-did-district-badar-130084158.html