अलीगढ़ में एके शर्मा ने कहा- 100 दिन में यूपी में हुए बड़े बदलाव, आगे भी होंगे
योगी 2.0 सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं। इन दिनों में हुए विकास कार्यों को बताने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा सोमवार को अलीगढ़ में थे। उन्होंने सरकार की नीतियां गिनाईं। इस दौरान जब उनसे यूपी में हुए ट्रांसफर घोटाले पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने ‘आपका धन्यवाद’ कहकर पल्ला झाड़ लिया।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/in-aligarh-the-minister-in-charge-counted-the-achievements-of-the-government-said-big-changes-in-the-state-in-100-days-130071948.html