अलीगढ़ में एक टीचर की सैलरी रोकी, हेडमास्टर को किया निलंबित
अलीगढ़ के स्कूल परिसर में सिगरेट पीने और नौनिहालों के काम में लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर BEO (बेसिक एजुकेशन अफसर) ने एक्शन लिया है। जांच अधिकारी की रिपोर्ट में दोषी मिलने और बर्खास्तगी का लेटर बनने के बाद भी बीईओ मुख्यालय ने सिगरेट पीने के आरोपी टीचर की सिर्फ सैलरी ही रोकी है।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/the-beo-was-kind-to-the-teacher-who-smoked-cigarettes-in-the-school-only-the-headmaster-was-suspended-130103324.html