अलीगढ़ में चीफ इंजीनियर से की गई है शिकायत, नियमों के खिलाफ जाकर खरीदा तारकोल
अलीगढ़ में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। चीफ इंजीनियर से की गई शिकायत में बताया गया है कि शासन से आए बजट का इस्तेमाल अधिकारियों ने मनमाने तरीके से किया और ठेकेदारों का भुगतान रोककर 140 करोड़ रुपए का तारकोल बुक कर लिया है।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/complaint-has-been-made-to-chief-engineer-in-aligarh-bought-coal-tar-against-the-rules-130024821.html