अलीगढ़ में जलभराव से हाथ में पकड़कर ले गए अर्थी; 12 साल से टूटी है सड़क
अलीगढ़ में विकास कार्यों को पोल खोलती यह तस्वीर शहर से सटे भदेसी गांव की है। यहां लोग पिछले 12 साल से टूटी सड़क और जलभराव की परेशानी से जूझ रहे हैं। जलभराव की इस समस्या के बाद रविवार को एक तस्वीर सामने आई है।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/due-to-water-logging-in-aligarh-people-passed-by-holding-in-their-hands-the-road-was-broken-for-12-years-130129546.html